Tuesday, May 20, 2014

नया संकल्प


संसार में ऐसी लिप्त हो गयी या कहिये की फँस गयी हूँ कि न अपनी कहने का अवसर मिलता है न ही जग के विषय में अधिक सोचने का!
सारी सोच बस अपने घर एवं घरवालों की छोटी परिधि में सिमट कर रह गयी है और मैं और मेरी सोच उसकी गिरफ्त में असहाय सी बन गयी है.
अच्छी बात ये है कि मैंने सोच लिया है - बस और नहीं - मुझे इस चक्कर से बाहर निकलना है. यह ब्लॉग मेरे इस नए संकल्प का साथी भी बनेगा और साक्षी भी.
हम दोनों को मेरी शुभ कामनाएं!

No comments:

Post a Comment