Saturday, December 6, 2014

नीचे की ओर गिरती राजनीति

मेरा लिखने का बहुत मन हो रहा है. परन्तु क्या लिखूं? साध्वी निरंजन ज्योति  के समाचार सुन कर जो सोचा था लिखने को वह भूल गयी. भ ज प ने जो दलित कार्ड निकाला है वो इतना गिरा हुआ विचार है कि सुन कर disgusting लगा. जब कोई और बचाव का रास्ता नहीं मिला तो दलित कार्ड निकाल लिया। विपक्ष इस आरोप को नकारने में लग जाएगा  और पब्लिक साध्वी का मुद्दा भूल जाएगी। 

No comments:

Post a Comment